भजनों पर थिरकते झूमते मना रहा है सिन्धी समाज- कठोर तप और व्रत का पर्व चालिया

भजनों पर थिरकते झूमते मना रहा है सिन्धी समाज- कठोर तप और व्रत  का पर्व चालिया

बीकानेर-दिनांक 02.08.2023 बुधवार ज्योति जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई.....* भजनों पर थिरकते झूमते सिंधी समाज की मातृ शक्ति सत्संग मंडली के कलाकारों ने देर तक अमर लाल सिंधी समाज मंदिर धोबी तलाई में समां बांधे रखा। अवसर था *संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल* के संयुक्त तत्वावधान में *चालिया महोत्सव* के अठारहवें दिन झूलेलाल की अराधना और सत्संग-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आयोजन सिंधु सभा की महानगर इकाई की महिला अध्यक्ष भारती गुवालानी धोबी तलाई मातृ शक्ति सत्संग मंडली की अध्यक्ष दादी रुक्मणी, दादी कलावती, वर्षा लखानी, दिव्या वलीरमानी, लाजवंती ढोलवानी, कविता सदारंगानी व कमला सदारंगानी के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या में देवी नवानी, मधु सादवानी, पीहू वासवानी, रूखमणी नवानी, पल्लवी टिकयानी, चन्द्रावती हरवानी,  निम्मा वासवानी, रूखमणी नवानी, लता आस्वानी, जया गुवालानी, विद्या वासवानी, ममता ग्वालानी व पूनम गुवालानी ने सिंधी गीत गायन में सहयोग दिया। नन्हीं बालक निलेश, पूर्वी, वरूण व कार्तिक ने मंजीरा यंत्र बजा कर सहयोग किया। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई अध्यक्ष सिंधु सभा पवन कुमार खत्री व भरत गुवालानी ने सिंधी समाज के व्रत त्यौहार पर प्रकाश डाला।