वुमन पावर सोसाइटी द्वारा यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों का सम्मान

वुमन पावर सोसाइटी द्वारा यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों का सम्मान
वुमन पावर सोसाइटी द्वारा यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों का सम्मान

महिला एवं बाल विकास को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की संस्था " वुमन पावर सोसाइटी"बीकानेर इकाई द्वारा यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों द्वारा कोरोना काल मे निर्बाध रूप से की गई कवरेज व लॉकडाउन में महिलाओं संबंधी समस्यओं को प्रमुखता से उठाने पर कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया गया।
यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बीकानेर इकाई से जुड़े अध्यक्ष के कुमार आहूजा,विवेक आहूजा उपाध्यक्ष,अजय त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष,असगर अली चूडिगर,केशव खत्री विधि सलाहकार आदि का सम्मान संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना द्वारा किया गया।विधि सलाहकार अधिवक्ता अतुल भटनागर ने महिला संबंधी कानूनों की जानकारी से अवगत कराया व मीडिया इंचार्ज संदीप चौरड़िया ने मीडियाकर्मियों का लॉक डाउन में कई गई कवरेज पर विशेष आभार जताया व आफिस इंचार्ज दीपिका त्रिवेदी व टीम लीडर विजय स्वामी  ने अपनी टीम इंदु कंवर,सीमा पारीक ,विजय मूँगिया,मंगल जोशी ,सीता रामावत,स्वाति माहेश्वरी,अंकिता ने कोरोना काल मे अन्य समाज सेवियो द्वारा समाज को दी गई विभिन्न सेवाओ पर मोमेंटो देकर दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया।