सिन्धी संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व-किशन सदारंगानी
बीकानेर। *भारतीय सिंधु सभा महानगर* की ओर से आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर के तीसरे दिन मुख्य अतिथि गिरधारी लाल ज्ञाननानी अलवर, अध्यक्षता प्रदीप गिहानी जोधपुर एवं विशिष्ट अतिथि मुरलीधर टालानी थे। मुख्य वक्ता टीकम पारवानी, थे। दीप प्रज्ज्वलित नीता सामनानी, पवन खत्री, अनिल डेम्बला ने किया। माल्यार्पण दौलत हरवानी, प्रेम मामनानी, किशोर मोतियानी, राजेश केसवानी, प्रियंका खानचंदानी, भारती चंदानी, हेमा मोटवानी, मानसिंह मामनानी व सुरेश केसवानी ने किया।
प्रदेश से आए सिंधु सभा के प्रदीप गिहानी व गिरधारी ज्ञाननानी ने बताया कि पूरे प्रदेश में हर वर्ष सिंधु सभा बाल संस्कार शिविर आयोजित करती आ रही है।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने कहा कि सिंधु संस्कृति ओर परम्पराए आने वाले समय की पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इन्हें नयी पीढ़ी तक पहुंचना हमारा नैतिक दायित्व है।