सिन्धी डिप्लोमा कोर्स का घोषित हुआ परिणाम
ब्यावर:- राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ब्यावर में चलाई गई डिप्लोमा कोर्स 2021 - 2022 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया जिसमें ब्यावर शहर के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर ब्यावर नगर का नाम रोशन किया।
भारतीय सिंधु सभा द्वारा नियुक्त सुपरवाइजर दिलीप ज्ञानचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी शिक्षा मित्र कमल चंचलानी द्वारा पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर नंद नगर एवं श्रीमती भावना खुबानी द्वारा बोहरा कॉलोनी में संचालित दो डिप्लोमा कोर्स में 20 विद्यार्थियों ने डिप्लोमा कोर्स का प्रशिक्षण लिया जिसमें 18 विद्यार्थियों ने मौखिक परीक्षा दी व 15 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी ।राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा घोषित परिणाम में 15 बच्चों को उत्तीर्ण घोषित किया गया।
श्री ज्ञानचंदानी ने बताया कि आज घोषित परिणामों में नंद नगर स्थित संचालित केंद्र पर हर्षा उत्तमचंदानी ने 131 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,श्रीमती द्रौपदी भोजवानी व रश्मि लालवानी ने 125 अंक प्राप्त कर द्वतीय स्थान तथा नव्या चचलानी ने 121 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार बौहरा कॉलोनी में संचालित डिप्लोमा कोर्स क्लास में नेहा कृपलानी ने 114 अंक प्राप्त कर प्रथम ,भारती थावानी व वंदना रामचंदानी ने 113 अंक प्राप्त कर दितीय स्थान तथा जया कोरानी ने 107 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ,सचिव श्री ईश्वर दास जी मोरवानी ,भाषा एवं साहित्य, संस्कृति मंत्री श्री प्रदीप गेहानी, अजमेर जिला अध्यक्ष श्री हरी किशन जी तिलोकानी ,जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण दास जी गुरनानी ,जिला मंत्री डा नरेंद्र आनंदानी ब्यावर इकाई अध्यक्ष हरगुन लालवानी आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की है। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स का परीक्षा परिणाम भी जल्द ही निकाला जाएगा इसके पश्चात आगामी कक्षाओं का नियमित संचालन किया जाएगा।