सर्किल ने सिन्धी भाषा दिवस पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की

सर्किल ने सिन्धी भाषा दिवस पर  प्रश्नोत्तरी आयोजित की

कोटा 9 अप्रैल। सिन्धी भाषा दिवस ,10 अप्रैल के उपलक्ष्य में सिन्धु सोशल सर्किल,कोटा की तरफ से  मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  का आयोजन स्टेशन स्थित सिन्धी पंचायत के सहयोग से किया गया और इसके विजेताओं को पुरुस्कार दिए गए ।प्रतियोगिता में 350 लोगों ने भाग लिया। 
पुरुस्कार वितरण संरक्षक पी एल  चावला, अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी , सचिव किशन रतनानी,पंचायत अद्यक्ष हरीश जगवानी, सिन्धु महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी द्वारा किया गया।

साभार-किशन रतनानी
सचिव